Uttarpradesh || Uttrakhand

School bomb threat: इस राज्य के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस, ईमेल से मिली धमकी

Share this post

Spread the love

Gujarat School bomb blast threat received on email Ahmedabad police investigating - India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
इस राज्य के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी

दिल्ली एनसीआर के 100 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की बीते दिनों धमकी मिली थी। इस धमकी के बाद स्कूल महकमे और प्रशासन में हड़कंप मच गया, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई। इस बीच अब गुजरात में 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। दरअसल ये सारे स्कूल गुजरात के अहमदाबाद में स्थित हैं। यह धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई है। अहमदाबाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। दरअसल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तीसरे चरण के लिए मतदान किया जाना है। इससे ठीक एक दिन पहले सुबह के समय एक ईमेल मिला, जिसमें स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

गुजरात के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

इस सूचना के मिलने के बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। जानकारी के मुताबिक बाहरी सर्वर से मेल भेजा गया था, जिसमें कहा गया कि जो लोग नहीं मानेंगे उनके खिलाफ हम सख्त कार्रवाई करेंगे और हम इसे बम से उड़ा देंगे। बता दें कि इससे पहले दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस धमकी पर गंभीरता से पुलिस-प्रशासन ने जांच की और स्कूलों को खाली करा कर स्कूलों की तलाशी ली गई। हालांकि यह धमकी केवल अफवाह मात्र निकली। हालांकि इस बाबत भी पुलिस की जांच जारी है।

जांच में जुटी गुजरात पुलिस

बता दें कि पुलिस प्रशासन द्वारा इस बाबत कार्रवाई शुरू कर दी गई है और पुलिस विभाग सख्त एक्शन लेने की बात कह रहा है। जिस ईमेल आईडी से मेल भेजा गया है, उसकी भी जांच की जा रही है और जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही पुलिस द्वारा लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कहीं कुछ भी अज्ञात मिले या दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए। बता दें कि इससे पहले गुजरात से ही एक मौलाना को गिरफ्तार किया गया था, जो कई हिंदूवादी नेताओं की हत्या की योजना बना रहा था। 

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?