Uttarpradesh || Uttrakhand

This plant drives away problems in life if you keep it at the main gate then you will become rich – News18 हिंदी

Share this post

Spread the love

शुभम मरमट / उज्जैन.वास्तु के अनुसार घर का मेन गेट एक ऐसी जगह है. जहां से सुख, शांति, समृद्धि, देवी देवता हमारे घर में प्रवेश करते हैं. ऐसे में हमें अपने घर के एंट्रेंस पर हमेशा कुछ ऐसी चीजें रखनी चाहिए. जिससे पॉजिटिविटी अट्रैक्ट हो और लक्ष्मी हमारे घर में आए.

वैदिक संस्कृति में और भारतीय ज्योतिष शास्त्र में कुछ पौधों के बारे में बताया गया है, जिन्हें घर में लगाने से धन की वृद्धि होती है. आइए उज्जैन के ज्योतिषआचार्य रवि शुक्ला से जानते है के घर के मेन गेट या घर मे कौनसे पौधे लगाना शुभ होता है.

 घर के मेन गेट पर यह पौधे लगाना बेहद शुभ
– घर के मुख्य द्वार की बाईं तरफ शमी का पौधा लगाना भी बहुत ही शुभ माना जाता है. इस जगह शमी का पौधा रखने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. घर में कभी पैसों की कमी नहीं रहती है.

– चमेली के फूलों को भी धन की वृद्धि के लिए शुभ माना जाता है. यह दिनचर्या में प्रयुक्त होते हैं. उन्हें घर में लगाने से लाभ होता है. इस पौधे को लगाने से न केवल धन लाभ होता है. यह पौधा लगाने से परिवार के सदस्यों पर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह करता है. इसकी भीनी-भीनी खुशबू आपके तन-मन को म‍हका देती है. अगर घर के मुख्‍य द्वार पर चमेली का पौधा लगाएं तो न सिर्फ यह आपके घर को सुगंध से भर देगा बल्कि धन में भी वृद्धि करेगा.

– धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर में तुलसी का पौधा होने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है. कई तरह की परेशानियां दूर रहती हैं. तुलसी का संबंध भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी से माना गया है.घर में तुलसी होने से सौभाग्य में वृद्धि होती है. इसलिए, इसे श्रीतुलसी कहा जाता है. अगर यह पौधा घर के मेन गेट पर हो इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है.

– मनी प्‍लांट को चाहे घर के अंदर लगाएं या फिर घर के बाहर, यह हमेशा ही खुशियों को बढ़ाने वाला माना जाता है.  इस पौधे की बेल को घर के मुख्‍य द्वार पर लगाने ये यह आपके घर में सुख समृद्धि में इजाफा करता है. इसके अलावा ये पौधा पॉजिटिव एनर्जी का भी प्रवाह करता है.

Tags: Hindi news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Ujjain news, Vastu tips

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?