मुंबई. टेलीविजन सीरीज ‘त्रिनयनी’ में तिलोत्तमा की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री पवित्रा जयराम की रविवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. आंध्र प्रदेश के मेहबूबनगर के पास एक भीषण कार दुर्घटना में अभिनेत्री की मौके पर ही मौत हो गई. कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इसी बीच हैदराबाद से वानापर्थी आ रही एक बस कार के दाहिने हिस्से से टकरा गई. यह हादसा कर्नाटक के मांड्या जिले के हनाकेरे लौटते समय हुआ. वह अपनी बहन अपेक्षा, ड्राइवर श्रीकांत और एक्टर चंद्रकांत के साथ ट्रैवल कर रही थीं. उनकी मौत की खबर से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में पवित्रा की चचेरी बहन अपेक्षा, ड्राइवर श्रीकांत और अभिनेता चंद्रकांत गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे ने मनोरंजन इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है. इंडस्ट्री के कई लोगों ने उनके निधन पर दुख जताया है.
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 09:48 IST