Uttarpradesh || Uttrakhand

Uttarakhand News: विजिलेंस ने एक और भ्रष्ट अधिकारी को दबोचा।

Share this post

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड विजिलेंस का भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी है। विजिलेंस अब तक कई भ्रष्ट अधिकारियों को सलाखों के पीछे पहुंच चुकी है। इसी क्रम में विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति मामले में ग्राम विकास अधिकारी को गिरफ्तार किया है। हरिद्वार के लक्सर ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत रामपाल सिंह की तनख्वाह करीब एक लाख रुपये है। वह मर्सिडीज से चलता है और हरिद्वार से लेकर गाजियाबाद तक उसकी संपत्तियां हैं। जांच में उसकी संपत्ति ज्ञात स्रोत से अर्जित धन से करीब 314 फीसदी अधिक है। इसमें लग्जरी गाड़ियों से लेकर गाजियाबाद में अलीशान दो मंजिला मकान तक शामिल है। अब यह ग्राम विकास अधिकारी विजिलेंस की हवालात में बंद है। आरोपी को आज शनिवार को स्पेशल विजिलेंस कोर्ट में पेश किया जाएगा।

एसएसपी विजिलेंस मुख्यालय धीरेंद्र गुंज्याल ने जानकारी देते हुए बताया आय से अधिक संपत्ति के आरोपी ग्राम विकास अधिकारी रामपाल को सतर्कता कार्यालय देहरादून में मुकदमे की विवेचना के लिए पूछताछ के लिए बुलाया तथा जांच में पाया गया उसकी वर्ष 2007 से वर्ष 2018 तक वैध श्रोतो से अर्जित कुल प्राप्त आय एक करोड़ 50 लाख 52 हज़ार 159 रुपए थी व कुल व्यय 6 करोड़ 23 लाख 32 हजार 159 रुपए प्राप्त हुई जो की कुल आय से 4 करोड़ 72 लाख 80 हजार रुपए अधिक होना पाया गया है जो कि उसकी आय के सापेक्ष 314 प्रतिशत अधिक है।

एसएसपी गुंज्याल ने बताया अभियुक्त रामपाल से इतनी अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया तो अभियुक्त द्वारा कोई भी तथात्मक विवरण अपनी संपत्ति के वेध होने के संबंध में नहीं दिया जा रहा है उन्होंने बताया साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त की पत्नी पूनम सिंह के नाम हरिद्वार जिले के विभिन्न स्थानों में सात भूखंड, गाजियाबाद में एक डुप्लेक्स बिल्डिंग एक भूखंड, बुलंदशहर में एक भूखंड तथा 50 लाख रुपए की मर्सिडीज़ कार, 24 लाख रुपए की हुंडई कार तथा तीन दो पहिया वाहन होना पाए गए।

गुंज्याल जी ने बताया विवेचना में पर्याप्त तथ्यों व सबूतो के आधार पर शासन द्वारा आरोपी रामपाल के विरुद्ध माननीय सक्षम न्यायालय में अभियोजन चलाए जाने की अनुमति प्रदान की गई जिसके तहत 27 सितंबर 2024 को सतर्कता सेक्टर कार्यालय देहरादून मे आरोपी को नियमानुसार हिरासत में लिया गया।

एसएससी गुंज्याल ने जनता से अपील करते हुए कहा यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी / कर्मचारी एवं लोक सेवक द्वारा काम के बदले रिश्वत की मांग की जाती है या आय से अधिक अवैध संपत्ति अर्जित की गई है तो तुरंत बिना डरे सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नंबर 1064 में उसकी शिकायत करें शिकायत पर विजिलेंस तुरंत कार्यवाही करेगी।

The Bharat Uday
Author: The Bharat Uday

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?