Uttarpradesh || Uttrakhand

VIDEO: गर्मी से बचने का जुगाड़? ऑटो रिक्शा वाले ने लगाया कूलर, रस्सी से बांधकर सड़कों पर घुमाया!

Share this post

Spread the love

भारत में गर्मी का मौसम जब आता है तो पिछले सालों के अलग-अलग प्रकार के रिकॉर्ड टूटते लगते हैं. कहीं सबसे ज्यादा तापमान का रिकॉर्ड तो कहीं सबसे ज्यादा लू चलने का रिकॉर्ड. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अलग-अलग किस्म के विकल्पों को अपनाते हैं. इन दिनों एक ऑटो वाले का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने ऑटो रिक्शा के पीछे कूलर (Cooler install in auto rickshaw video) लगाए नजर आ रहा है. हालांकि, ये तय नहीं है कि उसने ये कूलर अपने ऑटो रिक्शा में फिट करने के लिए लगाया है, या फिर वो उसे पीछे बांधकर कहीं ले जा रहा है. अब ये दर्शकों की समझ पर ही निर्भर करता है.

इंस्टाग्राम अकाउंट @icon_sanjay पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक ऑटो रिक्शा चालक, पीछे कूलर बांधकर रोड पर घूमता नजर आ रहा है. ऐसे कई ऑटो रिक्शा (Auto rickshaw cooler viral video) वाले आपको रोड पर घूमते दिख जाएंगे जो या तो अपने दरवाजों पर कपड़े के पर्दे लगाए रहते हैं, या फिर वो चिक लगा लेते हैं. इसके अलावा बहुत लोग खस की चादर भी अपनी ऑटो की छत पर लगा लेते हैं जिससे अंदर ठंड बनी रहे. पर इस तरह कूलर लगे देखना काफी हैरानी की बात है.

FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 10:45 IST

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?