Uttarpradesh || Uttrakhand

Was depositing money in the post office for years, when he went to withdraw it he lost his senses, know the matter… – News18 हिंदी

Share this post

Spread the love

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में एक बार फिर बड़ा बैंक स्कैम हुआ है. बैरगनिया के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से हुए स्कैम का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ कि बाजपट्टी में डाकघर के ग्राहकों के साथ फिर से स्कैम हो गया है. जिसके बाद से एक बार फिर हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई है. दरअसल, बाजपट्टी प्रखंड क्षेत्र के बनगांव बाजार निवासी सुजीत कुमार ने मार्च 2019 में आरडी खाता खुलवाया था. जिसमें सुजीत लगातार पैसे जमा करते रहे, लेकिन गबन का पता तब चला जब दो खातों की परिपक्वता के पहले खाते से लोन के लिए वह डाकघर पहुंचा.

यह जानकर सुनकर उसके होश उड़ गए कि खाते में पैसा नहीं है. तब सुजीत को समझते देर नहीं लगी कि डाक कर्मियों ने उसकी जमा पूंजी पर डाका डाल दिया है. जिसके बाद सुजीत ने इस संबंध में बाजपट्टी थाने में सात डाक कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. दर्ज प्राथमिकी में सुजीत ने पुलिस को जानकारी दी है कि डाक कर्मियों ने राशि लेकर बिना मुहर के ही पासबुक थमा दी थी. प्राथमिकी में जिन सात कर्मियों को आरोपित किया गया है, उनमें सरोज बैठा और विनोद पासवान समेत अन्य शामिल है.

यह भी पढ़ें- क्या हुआ तेरा वदा! घरवालों के खिलाफ जाकर की लव मैरिज, 20 दिन बाद गर्भवती पत्नी को छोड़ पति हुआ फरार, फिर..

आधा दर्जन ग्राहकों के सात हुआ स्कैम
सुजीत के आलावा जिन ग्राहकों के खाते से राशि की अवैध निकासी की गई है, उनमें कमलेश कुमार, अविनाश कुमार और सुशील कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल हैं. हालांकि, यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी डाक घर परिवार में ग्राहकों की जमा राशि के घोटाले हुए थे. उस मामले में भी अभी कार्रवाई पूरी नहीं हुई है. इस खुलासे के बाद ग्राहकों में हड़कंप मच गया है. अब तक आधा दर्जन ग्राहक सामने आ चुके हैं, जिनके खाते से अवैध रूप से राशि की निकासी कर घोटाला किया गया है.

Tags: Bank fraud, Bihar News, Crime News, Local18, Post Office

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?