Uttarpradesh || Uttrakhand

Weather patterns will change in Uttarakhand today and tomorrow – News18 हिंदी

Share this post

Spread the love

हल्द्वानी. उत्तराखंड के मौसम के मिजाज में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है. पिछले दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश के चलते प्रदेश के तापमान में कमी देखने को मिल रही है. जिससे लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है. वहीं मौसम विभाग ने आज और कल फिर से पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं मैदानी इलाकों में बादल छाने के साथ तेज हवाएं चलेंगी.

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 14 व 15 मई को पहाड़ी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी. प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, देहरादून, बागेश्वर, अल्मोड़ा में मौसम बदला-बदला सा रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि आज और कल पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में बादल छाने के साथ तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा. 15 मई के बाद तापमान बढ़ेगा और भीषण गर्मी शुरू हो जाएगी.

इन जिलों में चलेंगी तेज हवाएं
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा में 30-40 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और गरज चमक के साथ हल्की बारिश होगी.

Tags: Change in weather, Hindi news, Local18

Source link

Author:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ख़ास ख़बरें

ताजातरीन

× How can I help you?