नई दिल्ली. टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, सोशल मीडिया एक्स (X) यूजर्स फिल्म, टीवी सीरीज और पॉडकास्ट को प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर मोनेटाइजेशन (Monetisation) के जरिए आय अर्जित कर सकते हैं.
अपनी बहन टोस्का मस्क (जो कि स्ट्रीमिंग सर्विस पेशनफ्लिक की को-फाउंडर हैं) को जवाब देते हुए मस्क ने कहा, “यूजर्स अब एक्स पर फिल्म, टीवी सीरीज और पॉडकास्ट को आसानी से पोस्ट कर सब्सक्रिप्शन के जरिए मोनेटाइजेशन का फायदा उठा सकते हैं.”
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 19:31 IST