सत्यम कुमार/भागलपुर. भागलपुर का सिल्क देश से लेकर विदेश तक में फेमस है. यहां का तसर सिल्क लोगों को काफी पसंद आता है. देश के कई दिग्गज नेत्री, कई अभिनेत्री यहां की तसर सिल्क पहन चूंकि है. इसकी डिमांड अपने देश में तो है ही लेकिन विदेशों में भी इसका डिमांड अच्छी खासी है. लोग इस साड़ी को इसलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि यह सिल्क बेहद खूबसूरत व आरामदायक होता है. लोग इसलिए इस सिल्क को पसंद करते हैं.
वहीं, अब भागलपुर में तसर सिल्क नए डिजाइन में बनाई जा रही है. इसकी डिमांड भी अच्छी खासी है. जब सिल्क तैयार कर रही अंगम स्टोर की मालकिन सीखा पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अब तसर पर डिजिटल प्रिंटिंग की जा रही है. जो देखने में बेहद खूबसूरत है. इसकी डिमांड भी मार्केट में अधिक होती है. डिजिटल प्रिंट के माध्यम से इस पर तितली, फूल, पत्ती, मंजूषा और मधुबनी प्रिंट भी की जा रही है जो इस साड़ी की खूबसूरती को और बढ़ा देती है. लोगों का मन यह साड़ी मोह लेता है.
यह भी पढ़ें- बदमाशों को गिरफ्तार करने गई पुलिस उलटे पैर भागी, अपराधी के पिता ने थानाध्यक्ष का चबाया कान
अब भागलपुर में तैयार होती है यह साड़ी
सीखा पांडे ने बताया कि पहले डिजिटल प्रिंटिंग साड़ी कोलकाता में तैयार होती थी. लेकिन अब यह प्रिंटिंग भागलपुर में ही तैयार की जाती है. भागलपुर के पुरैनी, चम्पानगर समेत कई इलाकों में इस साड़ी पर प्रिंट किया जा रहा है. कंप्यूटर पर डिजाइन तैयार किया जा रहा है, उसके बाद इस पर प्रिंटिंग की जाती है. वहीं, सीखा ने बताया कि यह साड़ी 4 हजार से शुरू होती है. 10 से 12 हजार तक की साड़ियां मिलती है. उन्होंने बताया कि यह साड़ी हल्की व आरामदायक होती है. इसकी सबसे खास बात है कि यह साड़ी गर्मी के दिनों में भी ठंडक देती है इसलिए यह साड़ी पहनने में लोगों को आराम मिलती है.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Lifestyle, Local18
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 22:16 IST